Navratri 2022 Tips: मां नवदुर्गा की पावन आराधना के लिए नवरात्रि शुभ माना जाता है. नवरात्रि के 9 दिनों में मां के अलग-अलग रूपों के दर्शन होते हैं. देवी के अलग-अलग रूपों की अलग-अलग मान्यता भी होती है. आराधना के 9 दिन में 9 रंगों का भी महत्व होता है. शास्त्रों में भी मां के 9 रंगों के बारे में वर्णित किया गया है. इन 9 रंग के माध्यम से आप ग्रहों को खुश कर सकते हैं. जैसे सूर्य को लाल रंग, नारंगी और सुनहरा पसंद है. चंद्रमा को सफेद, मंगल को लाल, बुध को हरा, शुक्र को सफेद, बृहस्पति को पीला, शनि को काला और नीला, राहु को काला और केतु का रंग चितकबरा होता है.
तो चलिए जानते हैं नवरात्रि के नौ रंगो के बारे में.
- नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है मां शैलपुत्री को रंग लाल अति प्रिय है. लाल रंग उमंग, उल्लास, साहस और शक्ति का प्रतीक माना जाता है. नवरात्रि के पहले दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. इससे मां मां शैलपुत्री शीघ्र प्रसन्न होती हैं.
- नवरात्रि का दूसरे दिन मां ब्रम्हचारिणी की पूजा का विशेष महत्त्व होता है. मां ब्रम्हचारिणी कुंडलिनी जागृति करती हैं और दैवीय शक्ति प्रदान करती हैं. मां ब्रम्हचारिणी को पीला रंग बहुत प्रिय है. नवरात्रि के दूसरे दिन पीले रंग के वस्त्र धारण कर मां की अराधना करने से यश की प्राप्ति होती है.
- नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा का सुमिरन किया जाता है. मां चंद्रघंटा को हरा रंग अत्यंत पसंद है. इसलिए तीसरे दिन हरे रंग का प्रयोग करना चाहिए, जिससे मां की कृपा प्राप्त की जा सके.
- नवरात्रि के चौथे दिन कुष्मांडा माता की पूजा की जाती है. कुष्मांडा माता रोगों को दूर कर, धन-यश की वर्षा करती हैं. मां को सिलेटी रंग पसंद है, इसलिए मां कुष्मांडा को प्रसन्न करने के लिए सिलेटी रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.
- नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की आराधना की जाती है. मां स्कंदमाता सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी है, इसलिए तेज से पूर्ण मां स्कंदमाता को नारंगी रंग अत्यंत प्रिय है. इस दिन नारंगी रंग का इस्तेमाल करना चाहिए.
- नवरात्रि के छठे दिन कात्यायनी माता की पूजा अर्चना की जाती है. ऋषि कात्यायन की पुत्री मां कात्यायनी को श्वेत वर्ण प्रिय है. श्वेत रंग शांति का प्रतीक माना जाता है. इस दिन सफेद रंग का प्रयोग करना चाहिए शुभ माना जाता है.
- नवरात्रि के सातवें दिन मां कलरात्रि की आराधना की जाती है. मां कालरात्रि को गुलाबी रंग भाता है. कालरात्रि को गुलाबी रंग चढ़ाना चाहिए और इसी रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए.
- नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी का ध्यान किया जाता है. मां महागौरी आनंद संचार करती हैं. महागौरी की पूजा करते समय आप हल्का नीला या आसमानी रंग का वस्त्र धारण कर सकते हैं.
- नवरात्रि के नौंवे दिन, मां नवदुर्गा के सिद्धिदात्री रुप की पूजा होती है. मां को हल्का नीला रंग पसंद है, इसलिए आप नीले रंग के वस्त्र को धारण करें.