देश के17 राज्यों के 184 शहरों में शुरु हुई जियो 5G सर्विस, दिसंबर 2023 तक पूरे देश में मिलेगी सर्विस

रिलायंस जियो आज 50 और नए शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की है। इसके साथ ही जियो की 5G सर्विस अब देश के 17 राज्यों के 184 शहरों में मिलने लगी है। इससे पहले रिलायंस ने मकर संक्रांति पर छत्तीसगढ़ के 3 शहरों राजधानी रायपुर, इंडस्ट्री हब दुर्ग और भिलाई में जियो ट्रू 5G सेवाएं शुरू की थीं। जियो की दिसंबर 2023 तक भारत के हर शहर में 5G सर्विस लॉन्च करने की योजना है।

कस्टमर्स को मिल रहा है ‘वेलकम ऑफर’

5G सर्विस की लॉन्चिंग के बाद जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ का इनविटेशन मिलना भी शुरू हो जाएंगे। इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा और 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी, इसके लिए उन्हें कोई कीमत नहीं चुकानी होगी।

देश में जियो के 42.13 करोड़ यूजर्स

रिलायंस जियो टेलीकॉम सेक्टर में अपनी नंबर वन की पोजीशन पर कायम है। अक्टूबर में जियो ने देश में 14.14 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। इससे जियो नेटवर्क के यूजर्स की संख्या बढ़कर 42.13 करोड़ पहुंच गई है। वहीं भारती एयरटेल से अक्टूबर में 8.5 लाख नए यूजर जुड़े हैं। इसके उसके यूजर्स की संख्या 36.50 करोड़ हो गई है।

ट्राई के अनुसार टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो का मार्केट शेयर 36.66% से बढ़कर 36.85% हो गया हैं, जबकि भारती एयरटेल का मार्केट शेयर 31.80% से बढ़कर 31.92% पर पहुंच गया है। वहीं वोडाफोन-आइडिया की हिस्सेदारी सितंबर के मुकाबले में 21.75 से घटकर 21.48% रह गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here