मुंबई नागपुर बुलेट ट्रेन के लिए 22 नवंबर को दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक 

अमरावती : बहुचर्चित मुंबई-नागपुर बुलेट ट्रेन परियोजना पर मंत्रियों की मौजूदगी में दिल्ली में जल्द ही बैठक होगी. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैठक में बुलेट ट्रेन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इस बुलेट ट्रेन रूट के लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी शुरू हो गया है। रावसाहेब दानवे ने यह भी बताया कि इस परियोजना के लिए समृद्धि हाईवे के पास की अधिकतम भूमि का उपयोग किया जाएगा और इसके अलावा 38% भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

सीएम और शरद पवार के बीच बैठक – दानवे

रावसाहेब दानवे ने बताया कि उन्होंने मुंबई-नागपुर बुलेट ट्रेन परियोजना पर आगे के काम के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात की है. 22 नवंबर को होने वाली बैठक में परियोजना से जुड़े सभी मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.

मुंबई-नागपुर बुलेट ट्रेन के लिए 10 जिलों से रूट

राष्ट्रीय उच्च गति रेलवे निगम लिमिटेड के माध्यम से रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार देश में सात हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की गई है। यह परियोजना मुंबई से नागपुर तक ठाणे, नासिक, अहमदनगर, औरंगाबाद, जालना, बुलडाना, वाशिम, अरावती, वर्धा और नागपुर जिलों के माध्यम से यात्रा करेगी। दावा है कि इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण कम होगा क्योंकि बुलेट ट्रेन का यह मार्ग समृद्धि हाईवे के पास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here