अकोला – राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के मानदंडों का उल्लंघन करने पर 28 अगस्त को मनपा आयुक्त नीमा अरोरा जी के आदेश पर मनपा क्षेत्र के इन मंगल कार्यालयों को सील कर दिया गया था. इनमें गीता नगर स्थित चिमनलाल भारतीय मंगल कार्यालय, बालापुर नाका के पास ओम मंगल कार्यालय वही बालापुर रोड स्थित होटल तुषार सेलिब्रेशन इन सभी को सिली किया गया था परन्तु जब आज मनपा आयुक्त ने खुद होटल तुषार पर जाकर देखा तो इस जगह सील तोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिस कारण होटेल तुषार पर 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर दंडात्मक की गई.





