1 सितंबर यानि कल से इन 5 नियमों में होंगे बदलाव, इसका आप पर भी होगा असर

नई दिल्ली- 1 सितंबर से देशभर में कई बदलाव होने जा रहे हैं। अगर आपका सेविंग अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है तो अगले महीने से आपको उस अकाउंट में जमा रकम पर कम ब्याज मिलेगा। इसके अलावा EPFO से जुड़े नियम भी बदल जाएंगे। हम आपको ऐसे ही 5 बदलावों के बारे में बता रहे हैं जिनका असर आप पर पड़ेगा।
GST से जुड़े बदलाव
GSTN ने कहा है कि जिन कारोबारियों ने बीते दो महीनों में GSTR-3B रिटर्न दाखिल नहीं किया है, वे 1 सितंबर से बाहर भेजी जाने वाली आपूर्ति का ब्‍योरा GSTR-1 में नहीं भर पाएंगे। जहां कंपनियां किसी महीने का GSTR-1 उसके अगले महीने के 11 वें दिन तक दाखिल करती हैं, जीएसटीआर-3बी को अगले महीने के 20-24वें दिन के बीच क्रमबद्ध तरीके से दाखिल किया जाता है। व्यवसायिक इकाइयां जीएसटीआर-3बी के जरिए कर भुगतान करती हैं।
बड़े एमाउंट का चेक जारी करने से पहले करें ये काम
RBI ने 1 जनवरी 2020 से चेक जारी करने पर नया नियम लागू कर रखा है। ज्‍यादातर बैंकों ने RBI के Positive Pay System को अपना लिया है। अब 1 सितंबर से Axis Bank इस नियम को अपने यहां लागू कर रहा है। इसके तहत ग्राहक को बड़ी रकम का चेक जारी करने से पहले बैंक को बताना होगा। यह चेक फ्रॉड रोकने की दिशा में उठाया गया कदम है। बैंक ने अपने ग्रा‍हकों को इसकी जानकारी देना शुरू कर दिया है।

 

पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दर में बदलाव
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सेविंग्स अकाउंट (बचत खाता) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती का फैसला किया है। पंजाब नेशनल बैंक के सेविंग्स अकाउंट में जमा पैसों पर 1 सितंबर से 2.90% ब्याज मिलेगा। अभी बैंक इस पर 3% ब्याज दे रहा है।

EPF अकाउंट को आधार से जोड़ना जरूरी
EPFO ने EPF अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य किया गया है। अगर आपने 1 सितंबर से पहले EPF अकाउंट और आधार नंबर को लिंक नहीं किया तो आपके खाते में कंपनी की ओर से आने वाला कॉन्ट्रिब्यूशन रोक दिया जाएगा।

इसके अलावा इससे आपको EPF अकाउंट से पैसे निकालने में भी परेशानी हो सकती है। अगर EPF अकाउंट होल्डर का अकाउंट आधार से लिंक्ड नहीं है, तो वे EPFO की सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

गैस सिलेंडर के दाम में हो सकता है बदलाव
1 सितंबर से LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां LPG सिलेंडर की नई कीमतें तय करती हैं।

भारतीय रेल की पूजा स्‍पेशल ट्रेन
भारतीय रेल कुछ नई ट्रेनों का ऐलान कर सकता है ताकि यात्रियों को आने-जाने में सुविधा हो। इसके लिए वह कुछ स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोत्‍तरी कर सकता है। साथ ही डिमांड के हिसाब से कुछ पूजा स्‍पेशल ट्रेनें भी चल सकती हैं।

डिज्नी+हॉटस्टार का प्लान होगा महंगा
OTT प्लेटफॉर्म डिज्‍नी+हॉटस्‍टार का सब्सक्रिप्शन महंगा हो जाएगा। यूजर्स को बेस प्लान के लिए 399 रुपए की जगह 499 रुपए देने होंगे। इसके अलावा 899 रुपए में यूजर्स दो फोन में ऐप चला पाएंगे। साथ ही 1,499 रुपए में 4 स्क्रीन पर इस ऐप को चला सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here