महाराष्ट्र में लगेगा नाइट कर्फ्यू ? केंद्र के निर्देश पर CM उद्धव ठाकरे ले सकते हैं फैसला, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत

maharashtra-government-is-considering-night-curfew-in-the-state-due-to-increasing-corona-cases-

मुबई- पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण में अचानक तेजी सामने आई है. केरल से सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में यह कोरोना की तीसरी लहर का डर घर करता जा रहा है. केरल के बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने  राज्य सरकार को कुछ निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार के इन निर्देशों पर गौर करते हुए महाराष्ट्र  सरकार अब राज्य में रात की संचारबंदी लागू करने का विचार कर रही है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को दी.

राज्य में वैक्सीनेशन मुहिम में तेजी लाई जानी चाहिए. इसके लिए अधिक वैक्सीन की जरूरत हो तो केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को अपेक्षित मात्रा में वैक्सीन के स्टॉक उपलब्ध करवाए जाएंगे. केंद्रीय गृह सचिव राजेश भूषण ने राज्य के मुख्य सचिव को यह वचन दिया है. साथ ही केंद्र ने राज्य को यह भी निर्देश दिया है कि दही हंडी और गणेशोत्सव जैसे पर्व त्योहारों को देखते हुए सार्वजनिक ठिकानों में भीड़ बढ़ने पर रोक लगाई जाए और कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों का पालन किया जाए.

इस बीच बता दें कि केरल में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ती हुआ दिखाई दे रहा है. शनिवार को दिन भर में कुल 31 हजार 265 कोरोना केस सिर्फ केरल से सामने आए. इसके अलावा 153 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. पिछले कुछ दिनों से यहां 30 हजार से अधिक मरीज लगातार आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here