मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,500 से ज्यादा नए केस, फिर से लग सकता है लोकडाउन?

मुंबई-  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना ने एक बार फिर कोरोना का रिकॉर्ड टूटा है. मुंबई में बुधवार को कोरोना के 2,500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,510 नए केस दर्ज किये गए जबकि इस दौरान एक मरीज की जान चली गई है. इस दौरान 251 मरीज कोरोना को मात देने में भी सफल रहे हैं. मुंबई में मंगलवार के मुकाबले आज 82% ज्यादा केस सामने आए हैं

मुंबई में पिछले तीन दिनों में कोरोना केस की संख्या दुगुनी हो गई है. 25 दिसंबर को 735 केस सामने आए थे. यह संख्या 28 दिसंबर को बढ़कर 1377 तक पहुंच गई थी और आज तो २५०० से भी अधिक है .यह आंकड़ा पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र में पिछले कुछ महीनों से संक्रमितों की संख्या कम होती चली गई थी. राज्य सरकार ने कई तरह के नियमों में ढील दी थी. लेकिन पिछले आठ दिनों से कोरोना ने फिर तेज रफ्तार पकड़ ली है और इससे संक्रमितों की संख्या दुगुनी रफ्तार से बढ़ने लगी है

फिर से लॉकडाउन लगेगा क्या? मंत्री ने दिया यह बयान

कोरोना और ओमिक्रॉन संक्रमण को देखते हुए राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लगने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में मुंबई के संरक्षक मंत्री अस्लम शेख ने एक अहम बयान दिया है और कहा है कि,’मुंबई और महाराष्ट्र में हम एक बार फिर लॉकडाउन देखना नहीं चाहते हैं. हम लोगों पर लॉकडाउन लादना नहीं चाहते हैं. यही वजह है कि हम नियमित रूप से हालात पर नजरें बनाए हुए हैं. मीटिंग कर रहे हैं, नियमों को कठोर करने पर विचार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों पर पहले पाबंदी लगाई गई थी, उन कार्यक्रमों में लोगों की मौजूदगी की संख्या सीमित कर रहे हैं. लेकिन राज्य में कोरोना को नियंत्रित रखना है और लॉकडाउन से बचना है तो जनता को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.’

वही सांगली के मेडिकल कोलज में भी फूटा कोरोना बम

सांगली : राज्य में दिन प्रतिदिन कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना ने स्कूल-कॉलेजों में भी धूम मचा रखी है. नवी मुंबई, अमरावती और औरंगाबाद के साथ ही कोरोना अब पश्चिमी महाराष्ट्र में फैल गया है।

सांगली के मिराज स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना विस्फोट हो गया है। 82 छात्र कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 78 छात्राएं और 4 पुरुष छात्र हैं।

कोरोना से प्रभावित 82 छात्र एमबीबीएस छात्र बताए जा रहे हैं। इन सभी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे पहले, 35 छात्रों ने सकारात्मक परीक्षण किया था। अब 47 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here