Saturday, July 27, 2024

मंदिर और शराब की दुकानें भी हो सकती हैं बंद, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी चेतावनी

मुंबई- महाराष्ट में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण हालात और भी बिगड़ने लगे हैं. जिसको देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister of Maharashtra) ने रविवार को कहा कि, महाराष्ट्र की सरकार शराब की दुकानों, प्रार्थना स्थलों सहित कई दूसरी जगहों पर पाबंदी लगाएगी. उन्होंने कहा जहां भी भीड़ जमा होगी चाहे फिर वो शराब की दुकान हो या धार्मिक स्थल पर सब पर पांबदी लगाई जाएगी. इस के ही साथ ही राज्य की सरकार ने भी नई गाइडलाइंस जारी कर दी है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ लेकिन अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कोई विशेष मांग नहीं देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा जब इन चीजों की मांग बढ़ने लगेगी, तो हम राज्य में और कई पाबंदियां लागू करेंगे.

hemant 02

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

× How can I help you?