सिंधुदुर्ग के मालवन समुद्र में 20 पर्यटको को लेकर आ रही नाव पलटी जिसमे अकोला के युवक की मृत्यु

सिंधुदुर्ग – महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग जिले के मालवन में तारकरली समुद्र तट पर आज दोहपर एक पर्यटक नाव डूब गई। 20 पर्यटकों को लेकर स्कूबा डाइविंग से लौटते वक्त नाव किनारे के करीब पहुंची तो डूब गई। हादसे में दो की मौत हो गई और कई की हालत गंभीर है। इस बोट का नाम जय गजानन है हादसे के बाद छह पर्यटकों को इलाज के लिए मालवन ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नाव में सवार अन्य सभी पर्यटकों को बचा लिया गया है। प्रशासन ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए नाव चालक व मालिक पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जांच की जा रही है कि नाव की यात्री क्षमता कितनी थी, क्या सभी पर्यटकों को लाइफ जैकेट दी गई थी।
        इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि हादसे मरने वाले पर्यटक में अकोला शास्त्रीनगर रही वासी आकाश देशमुख है जो अकोला बालापुर से शिवसेना के विधायक नितिन देश्मुक इनके भांजे है और पुणे के स्वप्नील पिसे यह दो नाम है जिनकी इस हादसे में जान गई है

यह घटना करीब 12.30 बजे समुद्र में बड़ी-बड़ी लहरें उठने लगीं। इन लहरों से बचने के प्रयास के दौरान नाव पर लहरें आईं और वह एक तरफ पलट गई। चश्मदीदों ने बताया कि नाव दो-तीन बार पलटी। लहरें नाव धकेली जा रही थीं। उसी समय कई लोगों के नाक और मुंह में पानी भर गया। बता दें कि महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग किले से सटे तारकरली स्कूबा डाइविंग के लिए एक लोकप्रिय स्थान है। महाराष्ट्र में स्कूबा डाइविंग के लिए तारकरली बीच पहली पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here