अकोला में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, अकोला के इस परिसर में मिले बड़ी संख्या में मरीज

अकोला- जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। गुरुवार को दिन भर में 27 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए। खास बात यह है कि इनमें 23 मरीज प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षणार्थी है जो विभिन्न जिले से अकोला के आरपीटीएस में प्रशिक्षण लेने आए हैं। वैद्यकीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेने पहुंचे प्रशिक्षणार्थियों में से करीब 50 प्रशिक्षणार्थियों की तबियत ठीक नहीं थी। कुछ कोविड के सिम्थेमेटिक जबकि कुछ असिम्थेमेटिक लग रहे थे। जिस कारण इन प्रशिक्षणार्थियों की कोविड जांच बुधवार को की गई जिसकी जांच की रिपोर्ट गुरुवार को जारी की गई जिसमें 23 प्रशिक्षणार्थी कोरोना से संक्रमित पाए गए है। इसके अलावा 4 अन्य संक्रमितों में से 2 अकोला मनपा क्षेत्र व 2 मूर्तिजापूर क्षेत्र से हैं। ऐसे कुल 27 मरीज मिले है

जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 44 पर पहुंच गई है। जिसमें से 10 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जबकि शेष 34 मरीजों का इलाज होम क्वारटाइन में चल रहा है। क्योंकि उन मरीजों में कोरोना के सौम्य लक्षण पाए गए हैं

नागरिक अभी भी ध्यान रखे और कोरोना के नियमो का पालन करे

जिले में कुल पॉझिटीव्ह एकूण संख्या 65252(49229+15039+984)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here