भारत के इस उद्योगपति 60वे जन्मदिन किया 60000 करोड़ का दान

नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अपने 60वें जन्मदिन पर बड़ा फैसला लिया है। गौतम अडानी ने सामाजिक कार्यों के लिए 60,000 करोड़ रुपये दान करने का संकल्प लिया है। गौतम अडानी के पिता शांतिलाल अडानी (Shantilal Adani) की शताब्दी और गौतम अडानी के 60वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह ऐलान किया गया है। अडानी पहली पीढ़ी के उद्यमी हैं।

अडानी फाउंडेशन (Adani Foundation) द्वारा इस फंड का प्रबंधन किया जाएगा। देश के डेमोग्राफिक लाभ की क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए, हेल्थकेयर, शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के सेक्टर पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता लगातार बढ़ रही है। इनमें से हर एक सेक्टर में कमी ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए बाधाएं है l एशिया के सबसे रईस शख्स ने अपने 60वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया बड़ा ऐलान  |

अदानी के बारे मैं कुछ खास बातें

  • अडानी द्वारा दान के लिए दी गई राशि उनकी 92 अरब डॉलर की संपत्ति का सिर्फ आठ फीसदी है।
  • यह भारत के कॉरपोरेट इतिहास के सबसे बड़े दान में से एक है।
  • अडानी अब अजीम प्रेमजी, मार्क जुकरबर्ग और वॉरेन बफे जैसे वैश्विक अरबपतियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं।

आज है एशिया के सबसे रईस शख्स का जन्मदिन

इस संदर्भ में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि, ‘मेरे पिता की 100वीं जयंती होने के अलावा, यह मेरे 60वें जन्मदिन (Gautam Adani Birthday) का भी साल है। ऐसे में स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, कौशल विकास और विशेष रूप से भारत के रूरल सेक्टर में धर्मार्थ गतिविधियों के लिए 60,000 करोड़ रुपये का योगदान करने का फैसला लिया गया है।’ मालूम हो कि गौतम अडानी का जन्मदिन आज यानी 24 जून को है।

पिछले कुछ सालों में, अडानी फाउंडेशन ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल के साथ समाज की बदलती जरूरतों पर ध्यान दिया है। बात चाहे स्थायी आजीविका की हो, हेल्थ और पोषण, सभी के लिए एजुकेशन हो, पर्यावरण संबंधी चिंताएं हो या महिलाओं के सशक्तिकरण पर ज्यादा ध्यान देने के मुद्दे हो। आज यह भारत के 16 राज्यों के 2,409 गांवों में 3.7 मिलियन लोगों को कवर करता हैंl

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी 92.7 अरब डॉलर की संपत्ति (Gautam Adani networth) के मालिक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here