मनपा आयुक्त नीमा अरोरा जी की कडक कार्यवाही होटल चालक पर लगाया 4 लाख का जुर्मना

municipal-commissioner-neema-aroras-strict-action-imposed-a-fine-of-rs-4-lakh-on-the-hotel-driver

अकोला – राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के मानदंडों का उल्लंघन करने पर 28 अगस्त को मनपा आयुक्त नीमा अरोरा जी  के आदेश पर मनपा क्षेत्र के इन मंगल कार्यालयों को सील कर दिया गया था. इनमें गीता नगर स्थित चिमनलाल भारतीय मंगल कार्यालय, बालापुर नाका के पास ओम मंगल कार्यालय वही बालापुर रोड स्थित होटल तुषार सेलिब्रेशन इन सभी को सिली किया गया था परन्तु जब आज मनपा आयुक्‍त ने खुद होटल तुषार पर जाकर देखा तो इस जगह सील तोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिस कारण होटेल तुषार पर 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर दंडात्‍मक की गई.

इसकार्यवाही में नगर रचना विभागा के सहा.नगर रचनाकार राजेंद्र टापरे, बाजार/परवाना विभाग प्रमुख संजय खराटे, अग्निशमन विभागा के मनीष कथले, जलप्रदाय विभागा के  अभियंता अजिंक्‍य लांबे, अतिक्रमण विभागा के  प्रवीण मिश्रा, गौरव श्रीवास, अतिक्रमण निर्मुलन सहायक सै.रफीक, रूपेश इंगळे, वैभव कवाडे अदिं उपस्थित थे.

यह भी पढ़े- ▪️महाराष्ट्र में लगेगा नाइट कर्फ्यू स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here