भारत में बना दुनिया का सबसे ऊंचा चलने फिर ने वाला पहला मूविंग सिनेमा थिएटर..

लेह – मोबाइल डिजिटल मूवी थिएटर कंपनी पिक्चर टाइम डिजिप्लेक्स (picture time digiplex) ने लेह-लद्दाख में दुनिया का सबसे ऊंचा पहला मूविंग सिनेमा थिएटर बनाया है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत के हर क्षेत्र के लोगों को डिजिटल सिनेमा का अनुभव देना है। 11 हजार 562 फीट की ऊंचाई पर स्थापित यह इन्फ्लेटेबल थिएटर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का पहला मूविंग सिनेमा थिएटर बन गया है। रविवार को लेह के एनएसडी ग्राउंड में इसे लगाया गया, जहां स्‍पेशल गेस्‍ट के रूप में लद्दाख बौद्ध संघ के अध्यक्ष थुपस्तान चेवांग और एक्‍टर पंकज त्रिपाठी पहुंचे।

150 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था

डॉल्बी 5.1 साउंड के साथ बड़ी स्क्रीन पर डिजिटल मूवी की स्क्रीनिंग की गई। इस इन्फ्लेटेबल क्षेत्र में लगभग 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। वर्तमान कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए थिएटर में अभी लगभग 75 सीटें होंगी।

अंदर हैं अत्याधुनिक सुविधाएं
इसमें अत्याधुनिक हीटिंग सुविधा का उपयोग करते हुए एक एम्बिएंट कंट्रोल थिएटर भी होगा। इस मौके पर पिक्चरटाइम डिजिप्लेक्स के संस्थापक और सीईओ सुशील चौधरी ने कहा ‘लद्दाख काफी लंबे समय से बड़े पर्दे वाले सिनेमा से गायब था और मैं हमेशा से यहां के लोगों को मल्टीप्लेक्स सिनेमा देखने का अनुभव देना चाहता था। हमारा लक्ष्य अगले 30 दिनों में लद्दाख में दो फिक्स्ड सिनेमा स्क्रीन और एक चलती सिनेमा स्क्रीन स्थापित करना है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here