
150 लोगों के बैठने की व्यवस्था
डॉल्बी 5.1 साउंड के साथ बड़ी स्क्रीन पर डिजिटल मूवी की स्क्रीनिंग की गई। इस इन्फ्लेटेबल क्षेत्र में लगभग 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। वर्तमान कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए थिएटर में अभी लगभग 75 सीटें होंगी।

इसमें अत्याधुनिक हीटिंग सुविधा का उपयोग करते हुए एक एम्बिएंट कंट्रोल थिएटर भी होगा। इस मौके पर पिक्चरटाइम डिजिप्लेक्स के संस्थापक और सीईओ सुशील चौधरी ने कहा ‘लद्दाख काफी लंबे समय से बड़े पर्दे वाले सिनेमा से गायब था और मैं हमेशा से यहां के लोगों को मल्टीप्लेक्स सिनेमा देखने का अनुभव देना चाहता था। हमारा लक्ष्य अगले 30 दिनों में लद्दाख में दो फिक्स्ड सिनेमा स्क्रीन और एक चलती सिनेमा स्क्रीन स्थापित करना है।’



