चलती कार में फेल हो जाए ब्रेक तो घबराएं नहीं, इन ट्रिक्‍स से बच सकती है जान

जब ब्रेक फेल हो जाए तो कार को ऐसे करें कंट्रोल

सबसे पहले कार की स्पीड को कम करके उसे कंट्रोल करें और बार-बार ब्रेक पैडल पर लगातार प्रेस करें. कई बार ऐसा करने से ब्रेक्स को सही प्रेशर मिलता है और ब्रेक फिर से काम करने लगते हैं. अगर आपकी गाड़ी टॉप गियर में चल रही है, तो उसे लोअर गियर में लेकर आएं, इसे पहले गियर में लाने की कोशिश की जानी चाहिए. यहां ध्यान देने की बात ये है कि घबराहट में सीधे पांचवे से पहले गियर में बिल्कुल न लाएं. इसके अलावा इस दौरान न्यूट्रल में लाने की बिल्कुल कोशिश न करें, इससे कार कंट्रोल से बाहर हो सकती है.

रिवर्स गियर का भूलकर भी प्रयोग न करें

कार को रिवर्स गियर में भूलकर भी न लाएं, इससे पीछे आ रही गाड़ी से एक्सीडेंट होने की संभावना है. एक्सलेटर का बिल्कुल भी यूज न करें, आप सिर्फ क्लच का इस्तेमाल करें. एक्सपर्ट के मुताबिक ऐसी स्थिति में गाड़ी का एयरकंडीशन ऑन कर लें. इससे इंजन पर दबाव बढ़ेगा और स्पीड थोड़ी कम हो जाएगी.

इमरजेंसी लाइट और हॉर्न का करें इस्तेमाल

एक्सपर्ट ये भी राय देते हैं कि हेडलाइट्स, हैजार्ड लाइट्स जलाने से बैटरी की पावर सप्लाई कम होगी और कार स्लो हो जाएगी. दूसरों हॉर्न, हैजार्ड लाइट्स, इंडीकेटर और हेडलैंप्स-डिपर से इशारा करें. इससे खतरा कम होगा. अगर पास में रेत या मिट्टी हो, तो स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल करते हुए रेत या बजरी पर गाड़ी चढ़ा दें. इससे कार की स्पीड काफी कम हो जाएगी. आप सही से हैंडब्रेक का यूज करें मैनुअल हैंडब्रेक वाली कार में गियर बदलते समय हल्के हैंडब्रेक का इस्तेमाल करें.

हाई स्पीड ब्रेक बहुत जल्दी न लगाएं

कार के पहले गियर में आने पर जब स्पीड 40 किमी प्रति घंटा के आसपास हो तो आप सीधे हैंडब्रेक खींच कर स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं. हाईस्पीड में एकदम से हैंडब्रेक न लगाएं, अचानक हैंडब्रेक लगाने से पिछले व्हील लॉक हो जाते हैं और कार के पलटने का खतरा बढ़ जाता है.

कार की सर्विसिंग समय से करवाएं

ऐसी कोई भी दिक्कत आपकी कार के साथ ना हो इसके लिए जरूरी है कि आप कार की सर्विसिंग समय से करवाएं और इसके हर पार्ट की जांच करवाएं और इनमें दिक्कत होने पर उसकी मरम्मत करवाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here