मौषम अलर्ट – कोकण सहित विदर्भ में हल्की बारिश की संभावना

अकोला- मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में कुछ क्षेत्रों में गर्मी की लहर स्थिति है और शेष महाराष्ट्र में तापमान में वृद्धि कायम है. अगले तीन-चार दिनों के बाद कोकण, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

राज्य में विगत तीन-चार दिनों से गर्मी की लहर अधिक है. उत्तर मध्य महाराष्ट्र विदर्भ में तापमान में बड़ी मात्रा में वृध्दि हुई थी. तापमान में यह वृध्दि कायम है. उत्तर की ओर राज्य से गर्म हवाए महाराष्ट्र की ओर आ रही है. राज्य में वातावरण सूखा है. उसी प्रकार आकाश की स्थिति साधारण रहने से तापमान में वृद्धि कायम है. अकोला, अमरावती, ब्रह्मपुरी, वर्धा आदि क्षेत्र में तापमान अधिक है. मराठवाडा में परभणी और नांदेड का अधिकतम तापमान 40 डिग्री है. वहां पर गर्मी की लहर की स्थिति है. सोलापुर, सांगली, सातारा, पुणे आदि क्षेत्रों में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास है. मुंबई परिसर और कोकण में भी तापमान औसतन की तुलना में 1-2 डिग्री से बढा है.

•विदर्भ में तापमान अधिक

विदर्भ में अभी तक सभी ओर तापमान अधिक है. जिसका पारा 41 से 43 डिग्री सेल्सिअस पर है. शुक्रवार को चंद्रपुर में 43.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

• बारिश कहा ?

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 4 और 5 अप्रैल को प्रमुख रूप से दक्षिण कोकण के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है. 5 अप्रैल को विदर्भ में और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में कुछ जगह पर हल्की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. मराठवाडे में इस समय आकाश साधारण रहेगा. जिसके कारण इस क्षेत्र में तापमान में वृद्धि कायम रहने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here