विदर्भ के बड़े हवाला रैकेट का पर्दाफाश; नकदी गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगवानी पड़ी

नागपुर- शहर में चल रहे हवाला कारोबार का एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस उपायुक्त गजानन शिवलिंग राजमाने व उनकी टीम ने छापामार कार्रवाई कर 3 आरोपियों समेत 4.2 करोड़ की नकद राशि जब्त की है। शुक्रवार की रात यह कार्रवाई महल क्षेत्र के कुंभारपुरा परिसर में की गई है। आरोपियों में हवाला कारोबारी नेहाल सुरेश वडालिया (38) कुंभारपुरा महल, वर्धमान विलासभाई पच्चीकार (45) और शिवकुमार हरीशचंद दिवानीवाल (52) दोनों गोंदिया निवासी हैं

शुक्रवार की रात परिमंडल क्रमांक 3 के उपायुक्त गजानन शिवलिंग राजमाने को गुप्त जानकारी मिली थी कि गोंदिया से दो लोग हवाला की बड़ी रकम लेकर कुंभारपुरा में आए हुए हैं। यह रकम शहर के बाहर भेजी जाने वाली है। इसकी गंभीरता से पुलिस ने नेहाल के फ्लैट को घेर लिया और छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 4 करोड़ 2 लाख रुपए नकद मिले हैं। इतनी बड़ी रकम मिलने से पुलिस के भी कान खड़े हो गए।

आरोपी नहीं दे पाए जवाब: रकम के संबंध में पूछताछ करने तथा इससे संबंधित दस्तावेज मांगने पर आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। रकम किस काम में लाई गई थी और किसे देनी थी, इस बारे में भी कोई जवाब नही दे पाए। इससे रकम हवाला की होने की पुष्टि हुई है। इसके तत्काल बाद मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई, हालांकि समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। कार्रवाई को लेकर गोपनीयता बरती गई। भीतर के किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने दिया गया तथा बाहर के व्यक्ति को भी भीतर प्रवेश नहीं दिया गया। इसके लिए परिसर में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here