2 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को मंजूरी – पढ़े पूरी न्यूज़

Vaccination approved for children aged 2 to 18 years

नई दिल्ली- बच्चों के वैक्सीनेशन का रास्ता खुल गया है। केंद्र सरकार ने 2 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को मंजूरी दे दी है। DCGI की मंजूरी के बाद अब बच्चों को कौवेक्सिन के टीके लगाए जाएंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है अब कोवैक्सीन के टीके बच्चों को एक साथ लगाना शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार कोवैक्सीन के टीके 2 साल से 18 साल के आयुसमूह के सभी बच्चों को लगाए जाएंगे। कोवैक्सीन दवा निर्माता कंपनी ने 2 से 6 साल, 6 साल से 12 साल और 12 से 18 साल के बीच के बच्चों में इसका ट्रायल सफल किया था। किसी भी उम्र के बच्चे के ट्रायल के बाद किसी तरह की कोई बड़ी दिक्कत सामने नहीं आई थी।

इस वजह से टीके को मंजूरी मिली है। विशेषज्ञों के अनुसार कोवैक्सीन की जितनी डोज 0.5 एमएल व्यस्क लोगों को लगाई गई है, उतनी ही मात्रा की डोज बच्चों को लगायी जाएगी। ट्रायल के दौरान सभी उम्र के बच्चों को इतनी ही मात्रा में डोज लगायी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here