Tuesday, July 23, 2024
Home रोचक जानकारी एक बैंक अकाउंट नंबर से ओपन कर सकते हैं इतने UPI ID

एक बैंक अकाउंट नंबर से ओपन कर सकते हैं इतने UPI ID

 नई दिल्ली-  यूपीआई के जरिये देश के साथ विदेश में भी आसानी से ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। देश में रोजाना लाखों लोग यूपीआई के जरिये आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। आपको बता दें कि वर्ष 2016 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया  ने यूपीआई को लॉन्च किया था।2016 से वर्तमान तक में हम ऑनलाइन पेमेंट की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यूपीआई एक तरह की टरमीडिएट रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है। इसकी खास बात है कि यूपीआई किसी एक मोबाइल ऐप से अलग-अलग बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा यूपीआई के जरिए छोटी राशि के साथ बड़ी राशि का भी भुगतान किया जा सकता है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर एक बैंक अकाउंट से कितनी यूपीआई आईडी बना सकते हैं।

एक बैंक अकाउंट से कितनी यूपीआई आईडी लिंक कर सकते हैं

आपको बता दें कि एक बैंक अकाउंट से 4 यूपीआई-आईडी को लिंक किया जा सकता है। इसके अलावा आप अपने बैंक अकाउंट से यूपीआई-आईडी को हटा भी  सकते हैं। इसके अलावा आप एक बैंक अकाउंट से अलग यूपीआई-आईडी बना सकते हैं। इसे ऐसे समझे कि अगर आप गूगल पे (Google Pay) और पेटीएम (PayTm) का इस्तेमाल करना चाहते हैं आप एक बैंक अकाउंट को दोनों से लिंक कर सकते हैं।.

कैसे बना सकते हैं अलग यूपीआई अकाउंट

यूपीआई यूजर को एक वीपीए जिसे यूपीआई आईडी बनाना होगा। यूपीए को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। इसके बाद आप किसी भी यूपीआई आईडी को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। हां, आपको बता दें कि एक बैंक अकाउंट से लिंक करने के बाद यूपीआई-आईडी अलग होती है।

आप जब यूपीआई के जरिये ट्रांजेक्शन करेंगे तो आपको कई बैंक अकाउंट के ऑप्शन शो होंगे। आप इनमें से जिस अकाउंट में पैसे भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?