Sunday, July 28, 2024
Home राष्ट्रीय देश में वाइब्रेंट विलेज योजना के साथ दो लाख सहकारी समितियों की...

देश में वाइब्रेंट विलेज योजना के साथ दो लाख सहकारी समितियों की होगी स्थापना

नई दिल्ली- सेंट्रल मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान फैसलों को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने देश में सहकारिता को मजबूत करने और इसकी पहुंच को बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है। ठाकुर ने बताया कि सरकार ने अगले पांच सालों में करीब दो लाख बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियां, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना करने का लक्ष्य रखा है।

वाइब्रेंट विलेज योजना को मंजूरी

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम नाम की एक स्कीम को भी मंजूरी दी है। यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसे वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए चलाया जाएगा। इस योजना के लिए केंद्र के ओर से करीब 4800 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

ITBP की 7 नई बटालियन होंगी स्थापित

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ITBP की 7 नई बटालियन और एक ऑपरेशनल बेस की स्थापना को हरी झंडी दिखा दी गई है। नई स्थापित की जाने वाली टुकड़ियों में करीब 9400 जवानों की नियुक्तियां की जाएगी। जिनके कंधे पर भारत-चीन सीम की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?