नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में कोविड प्रतिबंधों को 30 नवंबर तक बढ़ाया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू करेगा। इसका लक्ष्य नवंबर के अंत तक पूर्ण टीकाकरण हासिल करना होगा।