बाबा बर्फानी की इस साल की पहली तस्वीर आई सामने, इस तारीख से शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा

बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. अमरनाथ गुफा में हर साल बर्फ से बनने वाली शिवलिंग, जिसे उनके भक्त बाबा बर्फानी बुलाते हैं, की इस साल की पहली तस्वीर सामने आई है.

बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. अमरनाथ गुफा में हर साल बर्फ से बनने वाली शिवलिंग, जिसे उनके भक्त बाबा बर्फानी बुलाते हैं, की इस साल की पहली तस्वीर सामने आई है. बाबा बर्फानी के दर्शन करने की उत्सुकता इस बार उनके भक्तों में पहले से कहीं ज्यादा है, क्योंकि कोरोना की वजह से पिछले 2 साल अमरनाथ यात्रा बंद रही. इस बार अमरनाथ यात्रा पर 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

30 जून से शुरू होगी पावन यात्रा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हाल ही में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि यह यात्रा 30 जून से आरंभ होगी और 43 दिनों तक चलेगी. बैठक में यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गई.

11 अप्रैल से शुरू हो चुकी है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुल लोग 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. यात्रा का समापन 11 अगस्त 2022 को होगा.

कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
श्रद्धालु आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in/ पर जाकर यात्रा के लिए रजिसट्रेशन करा सकते हैं. 13 साल से 75 वर्ष की आयु के लोग ही अमरनाथ यात्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा 6 महीने से ज्यादा की गर्भवती महिला को भी यात्रा की अनुमति नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here