12 राज्य 83 घंटे और 75 स्टॉपेज, ये हैं भारतीय रेलवे की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली पांच ट्रेनें
भारतीय रेलवे के नेटर्वक विशाल है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारतीय रेलवे लोगों को उनके मंजिल तक पहुंचाती है. कई ट्रेनें ऐसी हैं जो 12 राज्यों से होकर गुजरती हैं
कस्बों से लेकर महानगरों तक बिछी पटरियों पर सरपट दौड़ती रेल भारत की लाइफलाइन मानी जाती है. हर दिन लाखों लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने वाली भारतीय रेल की रफ्तार एक बार फिर से लौट रही है. कोरोना संक्रमण के दौरान ट्रेनों को बंद कर दिया गया था. अब धीरे-धीरे गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है. पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक भारतीय रेल का नेटर्वक है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक भी भारतीय ट्रेन सरपट दौड़ती है. मगर क्या आप जानते हैं कि सबसे लंबी दूरी वाली भारतीय ट्रेन कौन सी है.
सबसे लंबी दूरी तय करने वाली भारतीय ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच चलती है. भारतीय रेलवे के अनुसार ये सबसे लंबी दूरी तय करती है और नाम है विवेक एक्सप्रेस. यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच 4247 किलोमीटर का सफर तय करती है और इसके लिए वो 82.50 घंटे का समय लेती है. इस सफर के दौरान विवेक एक्सप्रेस 57 स्टेशनों पर रुकती है.
भारतीय रेलवे की दूसरी सबसे लंबी दूरी की ट्रेन जम्मू- कश्मीर के कटरा से कन्याकुमारी के बीच चलती है. इस गाड़ी का नाम है हिमसागर एक्सप्रेस. यह कटरा से कन्याकुमारी के बीच 3782 किमी लंबे सफर 71 घंटे 40 मिनट में पूरा करती है. इस दौरान यह गाड़ी 75 रेलवे स्टेशन पर रुकती है और 12 राज्यों से होकर गुजरती है.
भारतीय रेलवे की तीसरी सबसे लंबी दूरी की ट्रेन नवयुग एक्सप्रेस है. यह जम्मू-कश्मीर के कटरा से मैंगलोर के बीच चलती है. इस दौरान यह गाड़ी 72 घंटे 50 मिनट में 3674 किमी की दूरी तय करती है. यह गाड़ी भी 12 राज्यों से होकर गुजरती है और कुल 67 रेलवे स्टेशनों पर रुकती है.
न्यू तिनसुकिया-बेंगलूरु सिटी एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की चौथी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है. यह पूर्वोत्तर के राज्य असम के न्यू तिनसुकिया से बेंगलुरु पहुंचती है. यह गड़ी कुल 65 घंटे 55 मिनट में 3615 किमी दूरी तय करती है और 39 स्टेशनों पर रुकती है.
गुवाहाटी से केरल के तिरुअनंतपुरम के बीच चलने वाली गुवाहाटी-तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की पांचवी सबसे अधिक दूरी तय करने वाली ट्रेन है. यह गाड़ी असम के गुवाहाटी से केरल के त्रिवेंद्रम तक सफर 64 घंटे 15 मिनट में 3552 किमी की दूरी तय करती है. इस दौरान यह गाड़ी 50 स्टेशनों पर रुकती है.