Wednesday, July 24, 2024
Home टेक अब मीटिंग में यूजर्स का दिखेगा नया अंदाज,Microsoft Teams को मिल रहा...

अब मीटिंग में यूजर्स का दिखेगा नया अंदाज,Microsoft Teams को मिल रहा ‘अवतार’

नई दिल्ली- माइक्रोसॉफ्ट ने 2021 में घोषणा की कि वह टीम्स में 3डी अवतार लाएगी और पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने प्राइवेट प्रीव्यू मेश अवतार को पेश कर दिया था।इन अवतारों का उद्देश्य लोगों को ऐसे समय में मीटिंग में स्वयं का प्रतिनिधित्व करने में मदद करना है जब वे अपना वेबकैम चालू नहीं करना चाहते हैं। लेकिन बड़ी बात ये है कि माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के लिए अवतार पब्लिक प्रिव्यू शुरू हो रहे हैं।

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि आज से आप कस्टमाइज अवतारों और प्रतिक्रियाओं के साथ अपने आप को जिस तरह से चाहते हैं, उसका प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

क्यों जरूरी हैं अवतार

Microsoft ने कहा कि उसने एक शोध में पाया कि वीडियो का उपयोग मीटिंग की भागीदारी, समावेशिता और प्रभावशीलता को बेहतर बनाता है। हालांकि, केवल 30% प्रतिभागी अपने वीडियो के साथ मीटिंग में भाग लेता हैं। माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के लिए अवतार वीडियो या बिना वीडियो के मौजूदा बाइनरी ऑप्शन का भी विकल्प देता है। टीम्स के लिए अवतार यूजर्स को जरूरी कैमरा ब्रेक देने में मददगार होते हैं।

अपडेट हुए हैं अवतार

अक्टूबर में, Microsoft ने अवतारों को अक्टूबर में प्राइवेट प्रिव्यू के लिए जारी किया और तब से, कंपनी ने कुछ अपडेट किए हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि अवतारों को वास्तविक दिखाने के लिए वह नया लाइटिंग सिस्टम लॉन्च कर रहा है। इसने परफॉर्मेंस में सुधार किया है और अवतार की त्वचा और बालों की उपस्थिति में वृद्धि की है।

jagran

इतना ही नहीं Microsoft टीम के यूजर्स अब अपने अवतारों को वॉर्डरोब, हेडवियर और एक्सेसरीज में विकल्पों के साथ कस्टमाइज करने में सक्षम होंगे। इससे जिस तरह से आप चाहते हैं, वैसे ही खुद का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। नए कस्टमाइड विकल्पों में बिंदी और हियरिंग एड(Hearing Aids) शामिल हैं।

एनिमेटेड इमोजी रिएक्शन

Microsoft ने Teams में रिएक्शन जनरेट की हैं। अगर कोई यूजर टीम्स इमोजी रिएक्शन्स का उपयोग करके प्रतिक्रिया देता है, तो उसका अवतार उस प्रतिक्रिया की नकल करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?