केपटाउन में भारतीय क्रिकेट टीम ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

केपटाउन -टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का दौरा जीत के साथ खत्म किया है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच काफी रोमांचक रहा और दो दिन में ही नतीजा भारतीय टीम के हक में आया। टीम इंडिया ने केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले गए मैच में विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने केपटाउन में 31 साल का सूखा खत्म किया।

पहले टेस्ट में मिली थी करारी हार 

साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही उसे अपने नाम कर लिया था। भारत को साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में एक पारी और 32 रनों से मात दी थी। लेकिन टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और केपटाउन टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म की। हालांकि साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना इस बार भी सपना ही रह गया।

खत्म किया 31 साल का इंतजार 

केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में इस मैच से पहले टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब था। टीम इंडिया ने इस मैदान पर 6 टेस्ट मैच खेले थे। इसमें से भारतीय टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे। यानी 1993 से 2022 के दौरे तक टीम इंडिया ने यहां एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता था। लेकिन इस बार टीम इंडिया ने केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को हराकर 31 साल के सूखे को खत्म किया।

ऐसा रहा केपटाउन टेस्ट का हाल 

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में 55 रनों पर ढेर कर दिया था। लेकिन इसके जवाब में टीम इंडिया भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकी थी और 153 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 176 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here