ICC ने टी20 क्रिकेट में लागू किया नया नियम, ओवर फेंकने में धीमे पड़े तो मिलेगी सजा

नई दिल्ली- आईसीसी ने इंटरनेशनल टी20 मुकाबलों में धीमी ओवर रेट पर पेनल्टी का नियम लागू कर दिया है. साथ ही मैच के दौरान ड्रिंक्स इंटरवल भी लेने का प्रावधान किया गया है. जनवरी 2022 से यह नियम लागू हो जाएंगे. नए नियमों के तहत अगर कोई टीम ओवर रेट में तय समय से पीछे होगी तो बाकी के बचे हुए ओवर्स में एक फील्डर 30 गज के दायरे से बाहर खड़ा नहीं हो पाएगा. उसे 30 गज के दायरे में खड़ा होना होगा. अभी पावरप्ले के बाद 30 गज के बाहर पांच फील्डर रह सकते हैं. लेकिन नय नियमों के तहत टीम गलती पर होगी तो केवल चार फील्डर ही बाहर रह पाएंगे.

https://www.hemantsurgical.com/
https://www.hemantsurgical.com/

आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ओवर रेट के नियम पहले से तय हैं. इनके तहत फील्डिंग करने वाली टीम तय समय में आखिरी ओवर की पहली गेंद फेंकने की स्थिति में होनी चाहिए. यदि वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो अब बचे हुए ओवर्स में 30 गज से बाहर उनका एक फील्डर कम रहेगा. यह बदलाव आईसीसी क्रिकेट कमिटी की सिफारिश पर लागू किए गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से आयोजित दी हंड्रेड टूर्नामेंट में इस तरह का नियम देखने के बाद विचार किया. ऐसा सभी फॉर्मेट में खेल की रफ्तार को सुधारने के लिए किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here