नई दिल्ली- सरकार ने बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है। इस योजना में 10 साल के कम उम्र की बेटी के लिए निवेश किया जा सकता है। यह निवेश बेटियों की शिक्षा, शादी के उद्देश्य से किया जा सकता है। इस योजना में निवेश की गई राशि पर सरकार द्वारा ब्याज दिया जाता है।वर्तमान में सरकार इस स्कीम पर 7.6 फीसदी का इंटरेस्ट दे रही है। इस योजना में 15 साल के लिए निवेश किया जाता है और 21 साल में यह स्कीम मैच्योर हो जाती है।इसका मतलब है कि जितनी कम उम्र में बेटियों के लिए निवेश करना शुरू करेंगे उतनी जल्दी स्कीम मैच्योर होगी और आप स्कीम की राशि का इस्तेमाल अपनी बेटी के लिए कर सकते हैं।
कितना कर सकते हैं निवेश
अगर आप अपनी बेटी के जन्म के साथ सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना शुरू करते हैं तो 21 साल के बाद आपके पास एक खास अमाउंट जमा होगा। आप एक साल में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।
1,000 रुपये मंथली निवेश
अगर आप इस स्कीम में 1,000 रुपये का मंथली निवेश करते हैं तो एक साल में 12,000 रुपये निवेश करेंगे। इसका मतलब 15 साल में आपने टोटल 1,80,000 रुपये का निवेश किया होगा।इस पर आपको लगभग 3,29,212 रुपये का ब्याज मिलेगा। जब यह स्कीम मैच्योर हो जाएगी तो आपको टोटल 5,09,212 रुपये मिलेंगे। यानी कि आपको कुल 3,29,212 का रिटर्न मिलेगा।
2,000 रुपये का करते हैं निवेश
अगर आप हर महीने में 2,000 रुपये का निवेश करते हैं तो आप एक साल में 24,000 रुपये और 15 साल में 3,60,000 रुपये का निवेश होगा। इस पर आपको 6,58,425 रुपये का ब्याज मिलेगा। 21 साल के बाद स्कीम के मैच्योर होने के बाद आपको टोटल 10,18,425 रुपये मिलेगा।
3,000 रुपये के निवेश पर कितना मिलेगा अमाउंट
अगर हर महीने आप अपनी बेटी के लिए 3,000 रुपये का निवेश करते हैं तो आप एक साल में 36,000 रुपये का निवेश करते हैं। इस हिसाब से आपने 15 साल में कुल 5,40,000 रुपये का निवेश किया। इस राशि पर आपको ब्याज के तौर पर 13,16,850 मिलेगी। इस तरह 21 साल के बाद यानी स्कीम के मैच्योर हो पर आपको 20,36,850 रुपये मिलेंगे।
5,000 रुपये के निवेश पर कितना मिलेगी राशि
सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना 60,000 रुपये का निवेश करने पर आपको हर महीने 5,000 रुपये का योगदान देना होगा। इस योगदान के बाद आप 15 साल में 9 लाख रुपये का निवेश कर चुके होंगे।इस निवेश पर आपको कुल 16,46,062 रुपये का ब्याज मिलेगा। वहीं, मैच्योरिटी के बाद 25,46,062 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।