Wednesday, May 1, 2024
Home टेक सरकार ने इन फर्जी बैंकिंग और ट्रेडिंग एप को लेकर यूजर्स को...

सरकार ने इन फर्जी बैंकिंग और ट्रेडिंग एप को लेकर यूजर्स को दी चेतावनी

नई दिल्ली- वर्तमान में कई तरह के फर्जी बैंकिंग ऐप्स और ट्रेडिंग ऐप्स  है। इन फर्जी ऐप्स के चक्कर में कई लोगों के साथ साइबर फ्रॉड भी हो गया है। इस तरह के साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।एक बार फिर से सरकार ने फर्जी ऐप्स  को लेकर यूजर को चेतावनी गई है। इन ऐप्स  की जानकारी गृह मंत्रालय द्वारा संचालित साइबर सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जागरूकता हैंडल साइबर दोस्त ने दी है।सरकार ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को यूनियन बैंक  के फर्जी ऐप को लेकर सावधान किया है।

यूनियन-रिवार्ड्स.एपीके नाम का यह ऐप फेक है। यह पूरी तरह से यूनियन बैंक की ऑफिशियल ऐप की कॉपी करता है। इस फेक ऐप में यूजर को रिवॉर्ड देने का दावा किया जाता है।

फेक ट्रेडिंग ऐप्स

कई फेक ट्रेडिंग ऐप्स  है जिसके जरिये फ्रॉड किये जा रहे हैं। देशभर के कई नागरिकों को इन ऐप्स से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। भारत सरकार ने आईफोन यूजर को फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग ऐप को लेकर चेतावनी दी है। ग्रुप-एस ऐप  एक फेक ऐप है।

ये ऐप्स भी हैं फेक

INSECG, CHS-SES, SAAI, SEQUOIA और GOOMI नाम के ऐप्स भी फर्जी है। ये सभी ऐप्स भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के तहत पंजीकृत नहीं है। ये ऐप्स यूजर को सिफारिशों के आधार पर स्टॉक ट्रेडिंग करवाते हैं। इन ऐप्स का इस्तेमाल करके यूजर जो शेयर खरीदता है वो जालसाजों के बैंक अकाउंट में जाता है।ऐसे में इन ऐप्स को लेकर सेबी ने भी निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। सेबी ने निवेशकों को कहा है कि वह सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम चैनल या ऐप के जरिये मिलने वाले संदेश से दूर रहे।

Yono App को लेकर फैल रही थी अफवाह

पिछले साल के अंत में भारतीय स्टेट बैंक के बैंकिंग ऐप्स योनो को लेकर भी यूजर्स के पास कई मैसेज आ रहे थे।  योनो ऐप एसबीआई का मोबाइल ऐप है। इन मैसेज में कहा जा रहा था कि एसएमएस में शो हो रहे लिंक पर क्लिक करके यूजर जल्द से जल्द अपने पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कर दें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट बंद हो जाएगा।अकाउंट बंद होने के डर से कई यूजर ने मैसेज में शो हो रहे फिसिंग लिंक  पर क्लिक कर दिया था। लिंक पर क्लिक करने के बाद उनके बैंक अकाउंट से राशि कट गई थी, यानी कि उनके साथ फ्रॉड हो गया था।

इस तरह के मैसेज को लेकर भारत सरकार के फैक्ट चेक विभाग ने एसबीआई बैंक होल्डर को चेतावनी दी। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में यूजर को कहा कि पैन कार्ड को अपडेट करवाने को लेकर जारी मैसेज पूर्ण रूप से फेक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?