नई दिल्ली- सरकार आपको एक बार फिर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का मौका दे रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 के तहत 12 से16 फरवरी तक सोने में निवेश का मौका मिलेगा। हालांकि, गोल्ड बॉन्ड किस रेट पर जारी किए जाएंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है। इसे डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है। ये बॉन्ड 1 ग्राम सोने का होता है, यानी 1 ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी। इसे RBI की तरफ से जारी किया जाता है। ऑनलाइन अप्लाय करने और डिजिटल पेमेंट करने पर प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलता है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है. इसे आरबीआई जारी करता है. SGB को डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है. ये बॉन्ड 1 ग्राम सोने का होता है, यानी 1 ग्राम सोने की जो कीमत होती है, वही बॉन्ड की कीमत होगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए आप 24 कैरेट के 99.9% शुद्ध सोने में निवेश कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने और डिजिटल पेमेंट करने पर प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलता है. कोई भी व्यक्ति एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 1 ग्राम और ज्यादा से ज्यादा 4 किलो सोने में निवेश कर सकता है.
कहां से खरीद सकते हैं
– बैंकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं
– आप इसे पोस्ट ऑफिस से भी खरीद सकते हैं.
– स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन के जरिए खरीदा जा सकता है.
– BSE, NSE के प्लेटफॉर्म से भी खरीदने का विकल्प है.
SGB में निवेश के क्या हैं फायदे
- इस पर आपको सालाना 2.4 फीसदी का ब्याज मिलता है, जिसका हर छह महीने पर भुगतान किया जाता है.
- बाजार में सोने का भाव बढ़ने के साथ आपके निवेश की वैल्यू भी बढ़ती है.
- डीमैट होने के कारण सुरक्षा की चिंता नहीं रहती है.
- GST के दायरे में नहीं आता है, फिजिकल गोल्ड पर 3% GST लगता है.
- बॉन्ड के जरिए लोन का भी विकल्प मिलता है.
- शुद्धता की दिक्कत नहीं, पेपर होने के चलते आपको इसकी शुद्धता की भी फिक्र नहीं करनी पड़ती.
- मैच्योरिटी बाद आपको गोल्ड पर कोई टैक्स नहीं देना होता है.
- ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से निवेश करने का मौका मिलता है.