जुलाई में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी टीम इंडिया

जून में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम जुलाई में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को दौरे की घोषणा की। दौरे में भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। मुकाबले 6 से 14 जुलाई के बीच खेले जाएंगे, सभी मुकाबले हरारे में होंगे।भारतीय टीम ने 2022 में आखिरी बार जिम्बाब्वे का दौरा किया था। इस दौरान टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। टीम ने तीनों मैच जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया था। आखिरी टी-20 सीरीज भारत ने जिम्बाब्वे ने 2016 में खेली थी, जहां टीम इंडिया 2-1 से जीती थी।

BCCI सचिव जय शाह ने कहा, BCCI ने वर्ल्ड क्रिकेट कम्युनिटी में योगदान देने में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम समझते हैं कि यह जिम्बाब्वे के लिए रिबिल्डिंग का दौर है और इस समय जिम्बाब्वे क्रिकेट को हमारे समर्थन की जरूरत है।

मेजबानी के लिए हम रोमांचित है – ZC अध्यक्ष

ZC के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा, हम जुलाई में T20I सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने के लिए बिल्कुल रोमांचित हैं।इस साल भारत का यहां आना हमारे देश के लिए सबसे बड़े इवेंट्स में से एक होगा। दौरे के महत्व और परिमाण पर अधिक जोर नहीं दिया जा सकता है, खासकर जब यह ऐसे समय में आ रहा है जब हम खुद को बेहतर कर रहे है।इस दौरे की पुष्टि ZC और BCCI के बीच चर्चा के बाद हुई। इस दौरे का उद्देश्य दोनों देखों के बीच बाइलैटरल टाईज को मजबूत करना हैं।

वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं किया।इस साल अफ्रीका से नामिबिया, युगांडा और साउथ अफ्रीका खेलेंगे। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सका था।टीम ने आखिरी बार 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप खेला था, जिसमें वह लीग स्टेज से बाहर हो गया था। इससे पहले, टीम ICC के प्रतिबंध के कारण 2021 का वर्ल्ड कप नहीं खेल सकी थी। इतना ही नहीं, टीम 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई नहीं हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here