अकोला से होकर चलनेवाली एलटीटी-हटिया, कामाख्या एक्सप्रेस सहित 7 ट्रेनें रद्द

अकोला– दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला स्टेशन यार्ड में तीसरी लाइन के लिए यार्ड रीमॉडलिंग के लिए प्री-इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण मुंबई-हावड़ा लाइन पर सात ट्रेनों को 8 से 16 अक्टूबर तक रद्द कर दिया गया है. चूंकि ये सभी ट्रेनें अकोला स्टेशन से गुजर रही हैं,इसलिए शहर सहित आस पास के यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

दक्षिण – पूर्व रेलवे के सूत्रों के अनुसार

  •  12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस 15 अक्टूबर को रद्द की गयी है.
  • 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस को 13 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया है.
  • 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस 17 अक्टूबर को रद्द रहेगी
  • 22512 कामाख्या एलटीटी D एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  • 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस 15 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
  • 12812 हटिया- एलटीटी एक्सप्रेस 13 अक्टूबर को नहीं चलेगी.
  • 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस को 11 अक्टूबर को रद्द कर दी गयी है
  • 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस को 13 अक्टूबर को रद्द कर दी गयी है.

20811 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 16 अक्टूबर को, जबकि 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को नहीं चलेगी. 22893 शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 14 अक्टूबर और 22894 हावड़ा- शिर्डी एक्सप्रेस 12 अक्टूबर को रद्द रहेगी. 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को, जबकि 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस 16 अक्टूबर को नहीं चलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here