SBI ने करोड़ों ग्राहक 31 मार्च तक ले सकेंगे इस सुविधा का लाभ

 

नई दिल्ली- देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे दिया है. बैंक ने वीकेयर सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम की डेडलाइन को बढ़ा दिया है. अब ग्राहकों को 31 मार्च 2024 तक इस स्कीम का फायदा मिलता रहेगा. बैंक की तरफ से ग्राहकों को इस स्कीम में सामान्य एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. भारतीय स्टेट बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी योजना को पहले भी कई बार बढ़ाया था.

nidhi

मई 2020 में लॉन्च की गई थी स्कीम

एसबीआई वीकेयर सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम को मई 2020 में लॉन्च किया था और इसकी उस समय लास्ट डेट सितंबर 2020 थी, जिसको इसके बाद में कई बार बढ़ाया जा चुका है. एसबीआई ने स्पेशल एफडी योजना शुरू की थी, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सावधि जमा पर ज्यादा ब्याज प्रदान करना था.

मंथली या तिमाही आधार पर मिलता है ब्याज

सीनियर सिटीजन को इस स्कीम पर 30 बीपीएस (50 बीपीएस के मौजूदा प्रीमियम से ज्यादा) ब्याज का फायदा मिलता है. सावधि जमा के लिए ब्याज का भुगतान मासिक/तिमाही अंतराल पर होता है.

क्या है इस स्कीम की विशेषता

  •  एसबीआई वी-केयर एफडी खासकर के सीनियर सिटीजन्स के लिए निकाली गई थी.
  •  SBI Wecare Scheme में आप 5 से 10 साल के लिए टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं.
  •  एसबीआई की वी-केयर एफडी में बैंक 7.5 फीसदी तक सालाना का ब्याज देता है.
  •  इसके अलावा सामान्य एफडी में एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को रेगलुर ब्याज से 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिलता है.
  •  इसकी अवधि 7 दिन से 10 साल तक होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here