नई दिल्ली- आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) को पीछे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश की पांचवी मूल्यवान कंपनी बन गई है। पिछले दिन यानी बुधवार के कारोबारी सत्र के अंत में एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 6,88,578.43 करोड़ रुपये हो गया था। वहीं इन्फोसिस का एम-कैप 6,87,349.95 करोड़ रुपये था। इसका मतलब है कि इन्फोसिस से एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 1,228.48 करोड़ रुपये अधिक है।
बीते कारोबारी सत्र में एसबीआई का शेयर 1.51 प्रतिशत बढ़कर 771.55 रुपए पर बंद हुआ था। देखा जाए तो, बीते कारोबारी दिन एसबीआई के शेयरों ने 52 हफ्तों का हाई हासिल किया है। इसका फायदा एसबीआई के निवेशकों को भी मिलेगा। यह भी पढ़े -सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स में मामूली बढ़त, निफ्टी 22,000 के आसपास रहा एसबीआई के शेयर की कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद एसबीआई के शेयर की कीमत 777.50 रुपए प्रति शेयर हो गई है। इस जबरदस्त तेजी के बाद एसबीआई ने मार्केट कैप में बड़ा इजाफा दर्ज किया है।
बुधवार 21 फरवरी को कारोबार बंद होने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 6,88,578.43 करोड़ रुपए पर आ गया था। जबकि इंफोसिस का एमकैप 6,87,349.95 करोड़ रुपये पर था। इस बड़ी राशि के साथ एसबीआई अब रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर है। वहीं इस आंकड़े को देखा जाए तो, एसबीआई का मार्केट कैप इंफोसिस से 1228.48 करोड़ रुपए ज्यादा हो गया है।
फरवरी में एसबीआई के शेयर में 20.5% की बढ़ोतरी हुई
जो तीन साल में इसका सबसे अच्छा मासिक रिटर्न है। आखिरी बार ऐसी बढ़त फरवरी 2021 में देखी गई थी, जब यह 38.3% बढ़ गया था। यह भी पढ़े -हीरो मावरिक 440 की डिलीवरी 15 अप्रैल से होगी शुरू, जानें कितनी खास है ये बाइक टॉप-5 फर्म की रैंकिंग देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों की रैंकिंग में टॉप पर 20 लाख करोड़ रुपए के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज है। इसके बाद 14.4 लाख करोड़ रुपए के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) दूसरे स्थान पर है। वहीं 10.9 लाख करोड़ रुपए के साथ एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) तीसरे स्थान पर और 7.4 लाख करोड़ रुपए के साथ आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) चौथे स्थान पर है। जबकि, 6.89 लाख करोड़ रुपये के साथ अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पांचवी सबसे बड़ी फर्म बन गई है।