वाशिम- नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग का पहला चरण नागपुर से वाशिम के सेलू बाजार के मार्ग को 1 मई से शुरू कर दिया जाएगा। प्रदेश के एमएसआरडीसी मंत्री एकनाथ शिंदे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों पहले चरण के मार्ग का शुभारंभ होगा। शिंदे ने कहा कि समृद्धि महामार्ग के पहले चरण के 210 किमी लंबा नागपुर से सेलू बाजार तक के मार्ग का काम पूरा हो चुका है। इसलिए नागपुर से सेलू बाजार तक के मार्ग को परिचालन के लिए खोल दिया जाएगा। ठाणे में शिंदे ने कहा कि नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग को शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे का नाम दिया गया है। इससे इस परियोजना की ऊंचाई बढ़ी है। इस परियोजना को लेकर श्रेयवाद की कोई लड़ाई नहीं है।