Thursday, July 25, 2024
Home राज्य एक मार्च से होने जा रहे ये बड़े बदलाव,जानिए कितना पड़ेगा आपकी...

एक मार्च से होने जा रहे ये बड़े बदलाव,जानिए कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर

नई दिल्ली- फरवरी का महीना समाप्त होने में दो दिन से भी कम समय रह गया है। इसके बाद मार्च आने वाला है और हर महीने शुरुआत में सरकार की ओर से कुछ नियमों में बदलाव किया जाता है, जिसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है। इस बार भी 2000 रुपये का नोट, एलपीजी की कीमत और ट्रेनों के टाइम टेबल में महत्वपूर्ण बदलाव होने वाले हैं।

एलपीजी की कीमत

तेल वितरक कंपनियों की ओर से हर महीने की शुरुआत में एलपीजी के दामों में बदलाव किया जाता है। हालांकि पिछले बार इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा समय में 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052.50 और चेन्नई में 1068.50 रुपये है।

स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत

मार्च में होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने एक मार्च से कई स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का ऐलान किया है। इससे महानगरों में काम वाले लोगों अपने घर जाने में काफी सुविधा होगी।  रेलवे ने विभिन्न रूटों स्पेशल ट्रेनें पर चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें दिल्ली, मध्य प्रदेश, मुंबई समेत कई रूटों के बीच चलेंगी। इसमें कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। कुछ ट्रेनों का परिचालन एक मार्च 2023 से होगा।

2000 रुपये का नोट

एक मार्च से इंडियन बैंक के एटीएम से ग्राहकों को 2,000 रुपये का नोट नहीं मिलेगा। इसके लिए ग्राहकों को बैंक की ब्रांच में जाना होगा। बैंक ने अपने इस निर्णय के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि ग्राहक एटीएम से 2,000 का नोट निकालने के बाद ब्रांच में आकर उसका फुटकर लेते हैं। इसे रोकने के लिए ये फैसला लिया है

बैंक हॉलिडे

मार्च के महीने में होली और नवरात्रि जैसे कई प्रमुख त्योहार पड़ रहे हैं। इस कारण बैंक मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में अगर बैंक से जुड़ा कोई कार्य लंबे समय से टालते आ रहे हैं, तो उसे तुरंत निपटा कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?