रॉकेट बॉयज दो महान वैज्ञानिकों भाभा और साराभाई की कहानी

ये वेब सीरीज भारत के दो महान वैज्ञानिकों के जीवन पर आधारित है, जिनका नाम होमी भाभा और विक्रम साराभाई है। इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे होमी भाभा और विक्रम साराभाई ने मिलकर भारत के विज्ञान को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ‘राकेट बॉयज’ का निर्देशन अभय पन्नू ने किया है, जो ‘मुंबई डायरीज़’, ‘ये मेरी फैमिली’ जैसे शो में असिस्टेंट डायरेक्टर थे। इस सीरीज में जिम, इश्वक के अलावा रजित कपूर और रेजिना भी नजर आएंगी। ये सीरीज 4 फरवरी को सोनी लिव ने स्ट्रीम होगी।

इस फिल्म में विक्रम साराभाई और होमी भाभा की कोशिशों की झलक के बाद सामने आई मुश्किलों को भी दिखाया गया है। इस ट्रेलर में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और यहां तक कि सभी के चहेते राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का भी कैमियो है। ये भी देखने को मिला है कि कैसे होमी विक्रम को भारत को परमाणु महाशक्ति बनने की दिशा में पहला कदम उठाने के लिए प्रेरित करते हैं और वह कहते हैं कि ‘विक्रम साराभाई तुम एक शानदार इंसान हो और जो तुम अपने देश के लिए कर सकते हो वो इस लाखों के भीड़ में भी कोई नहीं कर सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here