जब भी आपका घर बनता है तो आपने देखा कि छत बनते वक्त आरसीसी आदि शब्द का इस्तेमाल होता है. लेकिन, कभी आपने सोचा है कि इस प्रोसेस को आरसीसी क्यों कहते हैं और आरसीसी का मतलब क्या है. तो आज जानते हैं छत बनाते वक्त जो प्रोसेस होती है, उसे आरसीसी ही क्यों कहते हैं.
RCC- आरसीसी की फुल फॉर्म है रेनफोर्स्ड सीमेंट कॉन्क्रीट. जब भी घर बनाने के लिए जो सीमेंट पानी आदि से पेस्ट बनाया जाता है, जिसे आम भाषा में मसाला कहा जाता है. उसे और मजबूत करने के लिए कुछ दूसरी चीजें जैसे लोहे या लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है तो उसे रेनफोर्स्ड कहा जाता है. ऐसे में जब सीमेंट आदि में अलग से कोई चीज शामिल की जाती है तो उसे आरसीसी कहा जाता है.
जैसे देखा होगा कि घर में जब छत बनती है तो उसमें सरिए लगाकर बीच में सीमेंट भरी जाती है, ऐसे में ये रेनफोर्स्ड करना है, इसलिए ही इसे आरसीसी कहा जाता है. अगर साधारण आंगन या दीवार बना रहे हैं तो उसे आरसीसी नहीं कहा जाएगा. आरसीसी में सीमेंट आदि के साथ स्टील, बांस, एल्युमिनियम आदि का भी अलग से इस्तेमाल होता है. ऐसे ही एक और प्रोसेस है, जिसे पीसीसी कहा जाता है.
क्या होता है PCC– अब सवाल है कि आरसीसी की तरह पीसीस क्या होता है. इसका फुल फॉर्म प्लेन सीमेंट कॉन्क्रीट है. ये आम सीमेंट का मसाला होता है और इसके लिए अन्य चीजों की आवश्यकता नहीं होती है. पीसीसी बनाने में सीमेंट, बजरी और पानी आदि का इस्तेमाल होता है.
पीसीसी में किसी भी अलग रेनफोर्स्ड आइटम की जरूरत नहीं होती है. लेकिन, इसमें जब ज्यादा प्रेशर गिरता है तो इसमें टेंशन बढ़ जाता है और इसे आरसीसी के मुकाबले कम स्ट्रॉन्ग माना जाता है. तब ही इसका इस्तेमाल लोड बेरिंग स्ट्रक्चर के लिए नहीं होता है.