रेलवे ने की आषाढ़ी एकादशी स्पेशल ट्रेनो की घोषणा

मुंबई- रेलवे  दिनांक 09.07.2022 और 10.07.2022 को जालना-पंढरपुर, नांदेड़-पंढरपुर और औरंगाबाद-पंढरपुर के बीच आषाढ़ी एकादशी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा विवरण निम्नानुसार है:-

1. जालना-पंढरपुर स्पेशल

ट्रेन संख्या 07468 आषाढ़ी स्पेशल  दिनांक 9.7.2022 को जालना से 19.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.30 बजे पंढरपुर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 07469 आषाढ़ी स्पेशल दिनांक 10.7.2022 को पंढरपुर से 20.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.00 बजे जालना पहुंचेगी.

हाल्ट पर्तूर, सेलू, मनावत रोड, गंगाखेर, परली वैजिनाथ, लातूर रोड, लातूर, उस्मानाबाद, बरसी टाउन, कुर्दुवाड़ी

संरचना: 2 शयनयान श्रेणी, 4 द्वितीय श्रेणी आरक्षित, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 सामान सह गार्ड की ब्रेक वैन शामिल हैं।

2 नांदेड़-पंढरपुर स्पेशल

ट्रेन संख्या 07498 स्पेशल गाड़ी  दिनांक 9.7.2022 को नांदेड़ से 15.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.35 बजे पंढरपुर पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 07499 स्पेशल गाड़ी पंढरपुर से दिनांक 10.7.2022 को 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.45 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।

हॉल्ट पूर्णा जंक्शन, परभणी जं, गंगाखेर, परली वैजनाथ, पंगोअन, लातूर रोड, उदगीर, भालकी, बीदर, जहीराबाद, विकाराबाद, तंदूर, सेदाम, चित्तपुर, वाडी, कलबुर्गी, गंगापुर रोड, अक्कलकोट रोड, सोलापुर, कुर्दुवाड़ी। संरचना: एक फर्स्ट एसी, दो एसी -2 टियर, 6 एसी -3 टियर, 4 स्लीपर क्लास, 4 जनरल सेकेंड क्लास जिसमें एक गार्ड की ब्रेक वैन और एक जनरेटर वैन शामिल है।

3 औरंगाबाद-पंढरपुर स्पेशल

ट्रेन संख्या 07515 स्पेशल गाड़ी दिनांक 9.7.2022 को औरंगाबाद से 21.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.30 बजे पंढरपुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 07516 स्पेशल गाड़ी पंढरपुर से 23.00 बजे 10.07.2022 को रवाना होगी और अगले दिन 12.20 बजे औरंगाबाद पहुंचेगी.

हाल्ट: जालना, पर्तूर, सेलू, मनावत रोड, परभणी, गंगाखेर, परली वैजनाथ, लातुर रोड, उस्मानाबाद, कुर्दुवाड़ी

संरचना: 2 शयनयान श्रेणी, 5 द्वितीय श्रेणी आरक्षित, 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें दो गार्ड की ब्रेक वैन शामिल हैं

4 भुसावल-पंढरपुर अनारक्षित स्पेशल

ट्रेन संख्या 01123 स्पेशल दिनांक 9.7.2022 को भुसावल से 13.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.30 बजे पंढरपुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01130 स्पेशल ट्रेन पंढरपुर से  दिनांक 10.7.2022 को 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.00 बजे भुसावल पहुंचेगी.

हाल्ट जलगाँव, पचोरा, चालीसगाँव, नंदगाँव, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्दुवाड़ी

संरचना 2 शयनयान , 16 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 सामान सह गार्ड की ब्रेक वैन शामिल हैं

आरक्षण: 07469, 07499 और 07516 आषाढ़ी स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर पहले से ही खुली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here