काम की खबर: 17 दिनों तक बैंकों में नहीं होगा काम, देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

काम की खबर: 17 दिनों तक बैंकों में नहीं होगा काम, देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

17 दिन बंद रहेंगे बैंक 
देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए नवंबर में 11 छुट्टियां  तय की गई हैं. नवंबर महीने में फेस्टीवल्स की काफी लंबी लिस्ट है. धनतेरस, दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा, गुरुनानक जयंती जैसी कई छुट्टियां पड़ने वाली है. (Bank Holidays November) इसके चलते कुल मिलाकर बैंक 11 दिन की बंद रहेंगें, इसके साथ 4 रविवार और 2 शनिवार मिलाकर कुल 17 दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा.

RBI ने जारी की गाइडलाइन
बता दें आरबीआई ( Resereve Bank of India) की ओर से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. ताकि लोगों को कामकाज में कोई परेशानी न हो. हालांकि बैंकों की 17 छुट्टियां पूरे देश के लिए हैं.

4 नवंबर – दिवाली, अमावस्या, काली पूजा
5 नवंबर – दिवाली, गोवर्धन पूजा
6 नवंबर – भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा
7 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
10 नवंबर – छठ पूजा, डाला छठ
11 नवंबर – छठ पूजा
13 नंवबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
14 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
19 नवंबर – गुरु नानक जंयती
21 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 नवंबर – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
28 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here