भारत सरकार और महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स की 17 सितम्बर से 22 नवम्बर तक उद्योग वृद्धि यात्रा का आयोजन, विदर्भ की जवाबदारी दि गयी शीतल जैन को

मुंबई/अकोला–  केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई सूक्ष्म, लघु और मध्यम  स्वरुप की एमएसएमई योजनाएं बनाने का प्रमुख उद्देश्य यह हैं के सामान्य जनता जानकारी मिले और अधिक से अधिक नागरिक योजना का लाभ ले सके । इस उद्यम उद्दिष्ट को लेकर भारत सरकार महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ-साथ उद्योग और कृषि की संयुक्त उपस्थिति में, केंद्रीय मंत्री श्री नारायणजी राणे एमएसएमई मंत्रालय और चैंबर अध्यक्ष श्री ललितजी गांधी के नेतृत्व में, देश भर में उद्योग वृद्धि यात्रा का आयोजन किया गया है।

इसमें समस्त विदर्भ (अकोला, बुलडाना, यवतमाल, वाशिम, अमरावती) भाजपा जैन शाखा अकोला, महाराष्ट्र राज्य संयुक्त सचिव एवं  राज्य चैंबर समिति सदस्य श्री.शीतलकुमार जैन डॉ.योगेश पाटनी को जिम्मेदारी दि गयी है, और उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ हमारे क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने योजनाएं लागू की हैं

देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए विभिन्न एमएसएमई योजनाएं लागू की हैं। हालाँकि, स्थानीय स्तर पर लोगों को इन योजनाओं की पूरी जानकारी नहीं है और इसलिए इन योजनाओं का उपयोग नहीं किया जाता है। चैंबर की युवा शाखा एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार और महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ-साथ उद्योग और कृषि के सहयोग से इन योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए 17 सितंबर से 22 नवंबर तक महाराष्ट्र के 36 जिलों में बैठकें करेगी।

प्रदेश अध्यक्ष श्री संदीप भंडारी के नेतृत्व में उद्योग वृद्धि मेले का आयोजन किया गया है। ये बैठकें हमारे विदर्भ मंडल में 5 जिलों अकोला, अमरावती, बुलढाणा, यवतमाल, वाशिम में आयोजित की जाएंगी। और इसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा जैन शाखा महाराष्ट्र प्रदेश के संयुक्त सचिव शीतल कुमार जैन और डॉ. इसे योगेश पाटनी को दिया गया है और उन्होंने अपने क्षेत्र में इसे ज्यादा से ज्यादा फैलाने की जानकारी दी हैं l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here