दरअसल जिस सूई से टैटू बनाया जाता है वह काफी महंगी होती है। एक टैटू बनाने के बाद उस सूई को नष्ट कर देना चाहिए पर ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में आर्टिस्ट एक सूई से एक से ज्यादा टैटू बना देते हैं। इसलिए टैटू बनवाते समय लोगों को काफी सावधानी बरतनी चाहिए।
डॉ. प्रीति ने बताया कि इस सभी युवाओं ने हाल ही में टैटू बनवाए थे। कुछ दिन बाद ही इन्हें नियमित बुखार आने तथा कमजोरी की शिकायत होने लगी। जांच करवाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। काउंसलिंग में पता चला कि इन लोगों ने मेले या फेरी वाले से टैटू बनवाया था। निडिल इनफेक्टेड होने के कारण संक्रमण फैल गया।
यह था पूरा प्रकरण …..
(सोर्स-NBT)