Thursday, July 25, 2024
Home मुख्य न्यूज़ दिवाली से पहले दोगुना हुए प्याज के कीमते, जाने क्या हैं आपके...

दिवाली से पहले दोगुना हुए प्याज के कीमते, जाने क्या हैं आपके शहर के दाम

नई दिल्ली- देश में प्याज की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों में ही प्याज में 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस समय देश के कुछ हिस्सों में प्याज की कीमत 100 रुपये, कहीं 80 रुपये तो कहीं 60-70 रुपये के बीच है। इस बार दिवाली पर ग्राहकों पर प्याज बम फटने वाला है, यानी आने वाले समय में कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है

जल्द ही प्याज के खुदरा दाम 150 रुपये को पार कर सकते हैं।कंज्यूमर अफेयर के सरकारी आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत महाराष्ट्र में प्याज के अधिकतम दाम 68 रुपये पर पहुंच गए हैं।

दिवाली पर फटेगा ‘प्याज बम’

दिल्ली एनसीआर में प्याज की कीमतें शतक लगा चुकी हैं, इसका मतलब है कि दिल्ली एनसीआर के इलाके में प्याज की खुदरा कीमतें 100 रुपये पहुंच गई है। थोक बाजार में प्याज की कीमतें 80 रुपये के करीब चली गई हैं।इसके अलावा, ई-कॉमर्स पोर्टल बिग बॉस्केट पर प्याज 67 रुपये प्रति किलो और ओटीपी पर प्याज 70 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं, लोकल वेंडर 80 रुपये प्रति किलो पर प्याज की सप्लाई कर रहे हैं।

आसमान छूते नजर आए दाम

दामों में वृद्धि होने के बाद वर्तमान में प्याज की कीमतों में 30 से 40 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। इस समय गाजियाबाद में प्याज 70 से 80 रुपये किलो बिक रहा है।एक हफ्ते पहले बाजार में प्याज की कीमतें 30 से 35 रुपये किलो था, वहां, अब प्याज 70 से 80 रुपये किलो मिल रहा है।

कानपुर, लखनऊ, आगरा, गोरखपुर,वाराणसी और सीतापुर,पुणे,मुंबई जैसे शहरों में शनिवार को फुटकर में प्याज 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।महाराष्ट्र में शनिवार को थोक मार्केट में प्याज के दाम 50-60 रुपये प्रति किलो रहे। रिटेल में प्याज 65 से 70 रुपये प्रति किलो बिका। केरल में भी प्याज की कीमत 60 रुपये के पार पहुंच गई है।राजस्थान  में भी प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम के पार है।

यहां जानें अपने शहर में प्याज के दाम

 

शहर प्याज के दाम (प्रति किलो)
दिल्ली 75 रुपये
उत्तर प्रदेश 40 रुपये
मध्य प्रदेश 40 रुपये
राजस्थान 31 रुपये
छत्तीसगढ़ 39 रुपये
बिहार 41 रुपये
महाराष्ट्र 50 रुपये
पंजाब 70 रुपये
केरल 60 रुपये
मेघालय 60 रुपये

क्यों बढ़ी प्याज की कीमतें?

देश के कई राज्यों में हुए भारी बारिश का असर भी प्याज के दामों पर देखने को मिला है। महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित कई राज्यों में बारिश के कारण प्याज की फसल बर्बाद हो गए, जिसके कारण इसके पैदावार में भारी कमी दर्ज हुई है.खराब मौसम के कारण से खरीफ प्याज की बुआई में देरी हुई है। जिसके कारण खरीफ प्याज की आवक में लगातार देरी हो रही है। अब तक बाजार में रबी प्याज बिक रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे इनका स्टॉक भी खत्म होने लगा है। खरीफ प्याज के सप्लाई में हो रही देरी के कारण थोक और खुदरा बाजार में प्याज की कीमतों में दुगना इजाफा देखने को मिला है।

दिसंबर तक बढ़ेंगे दाम

जानकारी के अनुसार, सरकार अगस्त से ही बफर प्याज की सप्लाई बढ़ा रही है। इसके साथ ही, कीमतें कम करने के लिए खुदरा बिक्री भी बढ़ रही है, लेकिन नवंबर में प्याज की कीमतें उछाल पर ही रहेगी, दिसंबर में इसकी कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?