एलटीटी-नांदेड़ साप्ताहिक विशेष ट्रेन की एक-एक फेरी हुई रद्द

अकोला – दक्षिण-मध्य रेलवे द्वारा नांदेड़ से वाशिम एवं अकोला होते हुए एलटीटी के लिए चलाई जाने वाली साप्ताहिक विशेष की एक-एक फेरी रद्द कर दी गई है. ट्रेन को ऐन समय पर रद्द किए जाने से यात्रियों को उनकी यात्रा का नियोजन गड़बड़ा गया है.

दक्षिण-मध्य रेलवे के नांदेड़ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सूत्रों ने यहां साझा की जानकारी में बताया कि ट्रेन क्रमांक-07426 (नांदेड-एलटीटी, साप्ताहिक विशेष ) सोमवार, 19 जून को रात 9.15 बजे नांदेड़ से ही प्रस्थान नहीं किया. इसी के साथ ट्रेन क्रमांक- 07427 (एलटीटी-नांदेड़ साप्ताहिक विशेष) बुधवार, 21 जून को अपने प्रस्थान स्टेशन एलटीटी से नहीं चलेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here