17 जून को अकोला से होते हुए एलटीटी से नागपुर के बीच चलेगी वन टाईम स्पेशल ट्रेन

अकोला– यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मध्य रेल विभाग की ओर से मुम्बई के एलटीटी से नागपुर के बीच वन टाईम स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 17 जून की रात 12 बजकर 50 मिनट पर एलटीटी से रवाना होकर नागपुर 3 बजकर 32 मिनट पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का यात्री लाभ ले ऐसी अपील रेल विभाग की ओर से की गई है। ग्रीष्मकाल में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। यात्रियों की संख्या के अनुपात में रेल विभाग द्वारा चलाई जा रही ट्रेन ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है।

ट्रेन में बढ़ती हुई भीड़ तथा यात्रियों को राहत देने के प्रयास में रेल विभाग प्रतिदिन के अलावा विशेषकिराए पर ट्रेन संचालित कर रहे हैं। लेकिन यह विशेष ट्रेन में भी यात्रियों को अनुपात की तुलना में राहत नहीं दे पा रही है। मध्य रेल ने 17 जून को मुम्बई के एलटीटी से नागपुर के बीच वन डे स्पेशल ट्रेन क्रमांक 02139 चलाने का निर्णय लिया है।

यह ट्रेन 17 जून को एलटीटी से 12 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर 1 बजकर 22 मिनट पर ठाणे, 1 बजकर 47 मिनट पर कल्याण, 3 बजकर 25 मिनट पर इगतपुरी, 4 बजकर 12 मिनट पर नाशिक, 5 बजकर 17 मिनट पर मनमाड, 5 बजकर 5 मिनट पर भुसावल, 8 बजकर 53 मिनट पर मलकापुर, 9 बजकर 37 मिनट पर शेगांव, 10 बजकर 27 मिनट पर अकोला, 10 बजकर 58 मिनट पर मूर्तिजापुर, 11 बजकर 57 मिनट पर बडनेरा, 13 बजकर 38 मिनट पर वर्धा तथा 15 बजकर 32 मिनट पर नागपुर पहुंचेगी। एलटीटी- नागपुर वन डे स्पेशल ट्रेन 17 जून को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here