पुणे- दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के डर के साए में इस वक्त पूरी दुनिया जी रही है. विदेश से आने वाले हर व्यक्ति पर एयरपोर्ट से ही नजरें रखी जा रही हैं. पुणे महानगरपालिका की ओर से भी हाई रिस्क देशों से आने वाले लोगों पर नजरें रखी जा रही हैं. दक्षिण अफ्रीका से पुणे आया हुआ एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
पुणे में फिलहाल कोरोना की स्थित नियंत्रण में है. पिछले कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी आई है. पुणे का स्वास्थ्य विभाग पर पिछले दो सालों से काफी दबाव था. अब स्वास्थ्यकर्मी राहत महसूस कर रहे थे कि अचानक इस खबर ने ना सिर्फ पुणे बल्कि महारााष्ट्र और देशवासियों के मन में चिंताएं बढ़ा दी हैं. दक्षिण अफ्रीका से आए इस व्यक्ति की जांच की जा रही है.
15 दिनों पहले दक्षिण अफ्रीका से पुणे आया, पॉजिटिव पाया गया
यह व्यक्ति पंद्रह दिनों पहले दक्षिण अफ्रीका से पुणे आया. इसके बाद टेस्ट कराए जाने के बाद इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही इस बात को लेकर आगे जांच की जा रही है कि कहीं यह ओमिक्रॉन वेरिएंट से तो संक्रमित नहीं हुआ है. फिलहाल यह व्यक्ति होम क्वारंटीन में है. यह जानकारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वावरे ने दी है.
पिछले कुछ दिनों में खास कर दक्षिण अफ्रीका, हॉन्गकॉन्ग, ऑस्ट्रिया, जिम्बाब्वे, जर्मनी, इजराइल से पुणे आने वालों की तलाश की जा रही है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अत्यधिक सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार ने भी महापालिकाओं को इस बारे में गाइडलाइंस पालन करने के निर्देश दिए हैं. यह ध्यान में रखते हुए पुणे महापालिका पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
पुणे से सीधी विमान सेवा नहीं, तो क्या मुंबई एयरपोर्ट से होकर आया?
संबंधित देश से पुणे के लिए सीधी विमान सेवा नहीं है. इसलिए वह किसी अन्य शहर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होकर आया है. ऐसे में शंका जताई जा रही है कि मुंबई आकर वह पुणे पहुंचा है. एयरपोर्ट से पुणे आने के के बीच उसके कॉन्टैक्ट में आए लोगों की भी ट्रेसिंग की जा रही है.