नवी मंबई के एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना संक्रमित; प्रशासन में मचा हडकंप

मुम्बई- नवी मुंबई के एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी छात्र 8 वीं से 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं. इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के संक्रमित होने के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है. सूत्रों के मुताबिक इस स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कुछ दिन पहले कतर से भारत लौटे थे. अहतियायत के तौर पर विदेश से लौटे इस शख्स समेत उनके पूरे परिवार का कोविड टेस्ट किया गया है. इस टेस्ट में शख्स की कोविड रिपोर्ट निगेटीव आई लेकिन जांच में बेटा पॉजिटिव पाया गया है. बच्चा जिस स्कूल में पढ़ता था, वहां के करीब 650 विद्यार्थीयों का कोविड टेस्ट किया गया. इसमें 16 विद्यार्थियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वहीं बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क से मुंबई लौटा 29 वर्षीय एक व्यक्ति ओमीक्रॉन संक्रमित पाया गया है. व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं है. बीएमसी ने आगे कहा कि इस व्यक्ति ने फाइजर कोरोना वायरस वैक्सीन की तीन खुराक ली थी. वो 9 नवंबर को हवाई अड्डे पर जांच के दौरान कोरोन से संक्रमित पाया गया था. इसके बाद उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. इसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here