भीलवाडा राजस्थान से कैलाश जोशी की ग्राउंड रिपोर्ट- देश में कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री के बाद फिर मास्क की डिमांड बढ़ने लगी है। कपड़ा मंडी में रोज करीब चार लाख मास्क बन रहे हैं, जो पूरे देश में सप्लाई हो रहे हैं। हालांकि डिमांड 7 से 8 लाख मास्क रोज की है। व्यापारी दिन-रात काम करके भी देशभर से आ रही डिमांड को पूरी नहीं कर पा रहे हैं। यह डिमांड कोरोना की पहली व दूसरी लहर में आई डिमांड से कई ज्यादा है।
भीलवाडा के स्थानीय व्यापारीयो ने बताया कि वे रोजाना 50 से 60 हजार सर्जिकल मास्क बना रहे हैं, जबकि उनके पास एक लाख की डिमांड आ रही है। कपड़ा मंडी में बनने वाली सूटिंग के बाद अब मेडिकल क्षेत्र में काम आने वाले गारमेंट की मांग ने भीलवाड़ा के उद्योगपतियों को एक नई राह दिखाई है। इसमें मास्क, पीपीई किट सहित अन्य सर्जिकल उत्पादों की बिक्री बढ़ गई है।