मुंबई- महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा एकनाथ गायकवाड़ कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। वर्षा ने कहा कि हल्के लक्षण के बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से कोरोना जांच कराने की अपील की है। रिपोर्ट के मुताबिक, वह विधानसभा का कार्यवाही में भी शामिल हुई थीं।
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सौरव की टेस्ट रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई है। इसी साल जनवरी में गांगुली को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। एंजियोप्लास्टी के कुछ दिन बाद भी सौरव की तबीयत बिगड़ गई थी, तब भी उन्हें हॉस्पिटलाइज्ड किया गया था। इसके बाद से ही गांगुली लगातार काम कर रहे हैं।
मुंबई में 809 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
बता दें कि बीते दिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 26 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद प्रदेश में कुल मामले 167 पहुंच गए हैं. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 809 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 7,71,921 हो गई और तीन और मरीजों की मौत हो जाने से मरने वालों का आंकड़ा 16,373 तक चला गया.
आज की अन्य बड़ी खबरें…
ओमिक्रॉन की खतरनाक रफ्तार; एक दिन में सबसे ज्यादा 135 केस मिले
देश में ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एक दिन में सबसे ज्यादा 135 मामले दर्ज हुए हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 670 हो गई। सोमवार को गोवा और मणिपुर में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी। दोनों राज्यों में कल एक-एक मरीज मिले। ओमिक्रॉन अब तक 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है।
दिल्ली में बीते दिन ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 63 केस दर्ज हुए। इसके अलावा महाराष्ट्र में 26, गुजरात में 24, तेलंगाना में 12, राजस्थान में 3, उत्तराखंड में 3 और हरियाणा में 2 नए मामले रिपोर्ट हुए।
ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सोमवार को दुनिया भर में 2,100 फ्लाइट्स कैंसल हुईं
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच दुनिया भर में फ्लाइट्स के कैंसल होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को करीब 2,100 उड़ाने रद्द हुईं, जिनमें 700 अमेरिका की हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिसमस की छुट्टी के दौरान शनिवार और रविवार को US की 2,300 उड़ाने रद्द हुईं। वहीं दुनिया भर में इस दौरान 3,500 फ्लाइट्स कैंसल की गईं।
SEC ने कोवैक्स और कॉर्बोवैक्स के इमरजेंसी यूज की मंजूरी देने की सिफारिश की
सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोरोना वैक्सीन कोवैक्स और कॉर्बोवैक्स को इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन (SEC) देने की सिफारिश की है। माना जा रहा है कि दोनों टीकों को अंतिम मंजूरी जल्द ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मिल जाएगी। SEC ने कोविड-19 एंटी-वायरल पिल मोलनुपिराविर की भी सिफारिश की है। सूत्रों के मुताबिक, 10 फार्मा कंपनियों ने एंटी-वायरल पिल का क्लिनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है।