वर्धा-बडनेरा रूट पर अब 30 ट्रेनें चलेगी 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से

अकोला/भुसावल-मध्य रेल अपने यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के अपने प्रयासों में लगातार लगा हुआ है। ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए कई खंडों पर बुनियादी ढांचे का उन्नयन किया जा रहा है। इनमें मल्टी-ट्रैकिंग (एक सेक्शन में कई ट्रैक बिछाना), ओवर हेड इक्विपमेंट रेगुलेशन, सिग्नलिंग कार्य और अन्य तकनीकी कार्य शामिल हैं। इन कार्यों ने मध्य रेल को इन खंडों पर 130 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेनें चलाने में सक्षम बनाया है।

दिनांक 22.11.2023 से 95.44 किमी के वर्धा-बडनेरा खंड पर 30 ट्रेनें (15 अप और 15 डाउन) 130 किमी प्रति घंटे तक की गति से चलेंगी।

विवरण इस प्रकार हैं

1. 12811/12812 एलटीटी-हटिया-एलटीटी एसएफ द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
2. 22848/22849 एलटीटी-विशाखापत्तनम- एलटीटी एसएफ साप्ताहिक एक्सप्रेस
3. 22865/22866 एलटीटी- पुरी- एलटीटी सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस
4. 12879/12880 एलटीटी-भुवनेश्वर-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
5. 12859/12860 सीएसएमटी-हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस दैनिक
6. 12869/12870 सीएसएमटी-हावड़ा- सीएसएमटी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस
7. 20821/20822 पुणे-संतरागाछी-पुणे साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस
8. 22511/22512 एलटीटी-कामाख्या-एलटीटी कर्मभूमि साप्ताहिक एक्सप्रेस
9. 12261/12262 सीएसएमटी-हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो सप्ताह में चार दिन
10. 12105/12106 गोंदिया-सीएसएमटी-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस दैनिक
11. 12289/12290 नागपुर-सीएसएमटी-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस दैनिक
12. 12101/12102 एलटीटी-शालीमार-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन
13. 12145/12146 एलटीटी-पुरी-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस
14. 12809/12810 सीएसएमटी-हावड़ा-सीएसएमटी एसएफ एक्सप्रेस दैनिक
15. 12151/12152 एलटीटी- शालीमार-एलटीटी समरसता द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस

संबंधित अधिकारियों द्वारा सभी स़ंरक्षा पहलुओं और तकनीकी निरीक्षण को सुनिश्चित करने के बाद इन ट्रेनों की गति बढ़ा दी गई है। इससे ट्रेनों के चलने के समय में कमी आएगी और ट्रेनों की आवाजाही की समग्र समयपालनता में सुधार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here