Delhi-Mumbai Expressway:” नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ने की तैयारी

ई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली एनसीआर के लाखों वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे ( Delhi-Mumbai Expressway) से जोड़ने की तैयारी चल रही है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 2,414.67 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है।यह एक्सप्रेस वे आगरा, मथुरा और वेस्ट यूपी के कई प्रमुख हाइवें को भी कनेक्ट करेगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड डे से जोड़े जाने के बाद लोगों का आवागमन आसान होगा और जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी।

दो साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट

दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने घोषणा की कि निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को अगले दो साल में जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ने का कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद सड़क हादसों में भी काफी हद तक कमी होने की उम्मीद है।

ग्रीन फ़ील्ड का होगा निर्माण

ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी का भी होगा निर्माणफिलहाल, मंत्रालय ने ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी परियोजना को मंजूरी दे दी है और बजट भी स्वीकृत हो गया है। गौतमबुद्धनगर जिले में डीएनडी फरीदाबाद – बल्लभगढ़ बाईपास केएमपी लिंक से जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को जोड़ने) के लिए ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही यूपी और हरियाणा राज्य को 2,414.67 करोड़ रुपये के बजट के साथ मंजूरी दे दी गई है।उधर, यमुना एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड को भी इंटरचेंज से जोड़ा जाएगा। इससे प्राधिकरण के सेक्टरों की भी दोनों एक्सप्रेस वे से सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी। दोनों एक्सप्रेस वे के जुड़ने से वाहन चालकों को काफी फायदा होगा।

उन्हें ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे सिरसा गांव के नजदीक उतरकर कासना, ग्रेटर नोएडा होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर आने जाने की समस्या का सामना नहीं करना होगा। समय और ईंधन की बचत होगी। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि अगले माह से इंटरचेंज का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here